819
views
views
टॉप 10 वांछित तस्कर गिरफ्तार

सीधा सवाल
पाली जिला पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए टॉप 10 वांछित अभियुक्त अमर गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। यह अभियुक्त 2022 में शराब तस्करी के मामले में जब्त वाहन का मालिक है।
पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर "धरकरभर" अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक उषा यादव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी भंवरलाल की अगुवाई वाली ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की टीम ने वांछित अमर गोस्वामी उम्र 34 वर्ष को जयपुर के भाकरोटा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर अभियुक्त को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमर गोस्वामी, पुत्र किशन गोस्वामी, निवासी प्लॉट नंबर 43, कृष्णा कॉलोनी, सिरसी रोड, भाकरोटा, हाल पता फ्लैट नंबर 102, किशकोन अपार्टमेंट, जयसिंहपुरा, जयपुर, है। मामले में अनुसंधान जारी है। इस पूरे मामले में कॉन्स्टेबल रामनिवास, विजय कुमार, जसाराम, और श्रवण का रहा विशेष सहयोग। इस कार्रवाई से शराब माफिया में खलबली मच गई है। पाली पुलिस की यह सक्रियता जनता में विश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।