views
एक-एक पौधा बालकों को किया वितरण

सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगलवाड़ में हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम तथा राज्य सरकार की योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया । जानकारी में विद्यालय के सुमित अग्रवाल ने बताया कि हरियालो राजस्थान के साथ एक पेड़ मां के नाम तथा राज्य सरकार की योजना के तहत चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत जहां एक और विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया वहीं बालकों को एक-एक पौधा उनके घर खेत पर लगाने के लिए वितरित किया गया । पौधा वितरण करते समय बालकों को समय-समय पर पानी पिलाना देखभाल करना जैसी जिम्मेदारी सौंपी गई। वही विद्यालय कि संस्था प्रधान निशा देवी यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को अपने-अपने खेतों पर लगाने के लिए कचनार जामुन शहतूत आँवला शीशम के पौधे वितरित कर उनको लगाकर रखरखाव करने की शपथ दिलाई गई । साथ ही छात्र-छात्राओं के सहयोग से विद्यालय परिसर में भी नींबू आँवला कचनार जामुन के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर संस्था प्रधान निशा देवी यादव, शारीरिक शिक्षक गंगा राम जनवा, सुमित कुमार अग्रवाल, संघमित्रा मीणा अजय कुमार मीणा महेश कुमार सैनी कुक कम हेल्पर राजू देवी तथा निर्मला सेन तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
