views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक के निर्देशन में बुधवार को बेगूं ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता कार्य सौंपने की ऐतिहासिक पहल शुरू की गई।
इस पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण में ग्राम पंचायत मोतीपुरा, पारसोली, बिछोर, खेड़ी, मेघपुरा एवं समरिया को चयनित किया गया है। इन पंचायतों में स्वच्छता कार्यों के लिए राजीविका स्वयं सहायता समूहों के साथ विधिवत अनुबंध किया गया। यह राजस्थान में अपने तरह का पहला नवाचार है, जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ ग्राम पंचायतों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार को मोतीपुरा, पारसोली, बिछोर और खेड़ी ग्राम पंचायतों में राजीविका समूह की महिलाओं द्वारा सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया। सफाई कार्यों की निगरानी के लिए जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. रमेश चंद्र धाकड़, विकास अधिकारी श्री सुरेश चंद्र गोस्वामी एवं ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री गजेन्द्र कुमार वर्मा मौके पर उपस्थित रहे।
संबंधित ग्राम पंचायतों में किए गए सफाई कार्यों का फोटोग्राफिक दस्तावेज तैयार कर जिला कार्यालय को प्रेषित किया गया है।
इस पहल का उद्देश्य न केवल गांवों को स्वच्छ बनाना है, बल्कि महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी है।
जन सामान्य एवं ग्राम पंचायतों से अपील की जाती है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने क्षेत्र को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में सहयोग करें।
