483
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
उपखण्ड क्षेत्र के उसरोल गाडरियावास चौराहे पर 22 वर्षो संचालित हो रहे राम रसौडा को संचालन अमावस्या से शुभारम्भ होगा। राम रसौड़ा संचालक पन्नालाल भील ने जानकारी देते हुए बताया कि रामदेवरा जाने वाले बाबारामदेव के भक्तों के सेवार्थ के लिए हरवर्ष चलाये जा रहे राम रसौड़ा का शुभारम्भ इस बार अमावस्या से भव्यरूप से शुरू कर दिया जाएगा । इसके कारण आज गाडरियावास के ग्रामीणों ने श्रमदान करके राम रसौड़ा स्थल पर श्रमदान करके साफ सफाई की । इस दौरान कालू महाराज भील, बाबूलाल गिदावत, नगजीराम भील, भेरूलाल भील, भानु भील, भेरूलाल भील सहित कई लोगो ने श्रमदान किया।
