210
views
views

सीधा सवाल। भादसोड़ा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भादसोड़ा कस्बे के सुथारिया खेड़ा (भादसोड़ा खेड़ा) निवासी कारपेंटर पुष्करलाल सुथार को टूलकिट मिला। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत टूलकिट, प्रशिक्षण पूरा होने और ई-वाउचर जारी होने के बाद मिलता है। टूलकिट भारतीय डाक के माध्यम से लाभार्थी के घर पहुंचाया जाता है। गुरुवार को कारपेंटर पुष्करलाल सुथार को टूलकिट मिला, जिसमें इलेक्ट्रिक प्लेनर, हैंड कटर, ट्रीमर, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन सेट, एक्सटेंशन बोर्ड, ईयर प्लग, ग्लव्स, सेफ्टी चश्मा आदि सम्मिलित हैं। कारपेंटर सुथार ने बताया कि विश्वकर्मा योजना कारीगरो या शिल्पकारो के पारंपरिक व्यवसाय को सशक्त बनाती हैं। पूर्व में भादसोड़ा खेड़ा के राधे सुथार एवं प्रहलाद जांगीड़ को पीएम विश्वकर्मा टूलकिट मिला।
