views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ के प्राचार्य प्रो हेमेंद्र नाथ व्यास ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम प्रवेश सूची का प्रकाशन 18 जुलाई को होगा। अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिट लिस्ट प्रथम में अपना नाम चेक कर सकते हैं। नोडल अधिकारी बालकृष्ण लड्डा ने बताया कि महाविद्यालय में श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम भी प्रारंभ हो चुका है। महाविद्यालय में बीएससी गणित बीकॉम एवं बीबीए की सभी श्रेणियां में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। साथ ही राजकीय महाविद्यालय गंगरार एवं घोसुंडा में भी रिक्त स्थानों पर सभी श्रेणियों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदन पत्र के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 23 जुलाई एवं रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को होगा। मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं ईमित्र पोस्टिंग एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। श्रेणीवार रिक्त स्थानों पर अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
