views
दोनों युवकों से 12.95 ग्राम एमडीएमए बरामद

सीधा सवाल
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देश पर कल रात 10 से 12 बजे तक जिले में विशेष A श्रेणी सशस्त्र नाकाबंदी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने कवाड़ सर्किल, पाली पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.95 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और परिवहन में प्रयुक्त हुंडई वेन्यू कार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक उषा यादव के निर्देशन में थानाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। नाकाबंदी के दौरान रात 11:30 बजे एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, जो तेज गति से भागने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोकते हुए दो युवकों से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर तलाशी लेने पर उनके पास से 12.95 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
1. विकास माली (28), पुत्र भंवरलाल माली, निवासी 4-28, पुराना हाउसिंग बोर्ड, पाली।
2. लक्की पंवार (28), पुत्र नवरतन पंवार, निवासी पुराना हाउसिंग बोर्ड, पाली।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया। मामले की जांच जारी है।