views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को व्यापक कार्यवाही की। नगर परिषद की टीम ने अप्सरा टॉकीज चौराहे से लेकर गंभीरी पुलिया तक सड़क किनारे फैले अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया और अस्थायी निर्माणों को हटाया। इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। एडीएम एवं नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी करते रहे। प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। साथ ही इस दौरान व्यापारी भी पुलिस एवं प्रशासन से उलझते दिखे। पुलिस ने मौके पर दखलंदाजी की। वहीं आगामी दिनों में क्रेन से सड़क पर खड़े अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
नगर परिषद के प्रशासक मल्होत्रा ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। विगत कुछ दिनों से नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसे और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा।
इस कार्यवाही के तहत न केवल ठेले, दुकानों के बाहर बने स्थाई और अस्थायी निर्माण हटाए गए, बल्कि दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इधर, प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर आमजन में जहां संतोष देखा गया। वहीं कुछ स्थानों पर हल्का विरोध भी देखने को मिला। पुलिस और नगर परिषद की टीम ने संयम और सख्ती दोनों के साथ स्थिति को नियंत्रित रखा।
वहीं इस अवसर पर यातायात पुलिस में उपअधीक्षक रामेश्वर चौहान नें कहां की शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नगर परिषद से एक क्रेन यातायात पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है जिससे शहर में अवैध तरीके से पार्किंग किए गए वाहनों को उठा कर चालान बनाने के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जाएगा।