views

सीधा सवाल। बस्सी। तहसील के वन क्षेत्र नाल देवरिया मार्ग पर सोमवार को वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल से अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर सहायक वन संरक्षक यशवंत कंवर के नेतृत्व में सोमानी रिसोर्ट के पास की गई नाकाबंदी के दौरान ट्रैक्टर को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में गीली लकड़ी भरी हुई थी।
पूछताछ में चालक की पहचान मुकेश पिता छीतरमल सुथार निवासी सराणा, तहसील मण्डलगढ़, जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई। ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। वन क्षेत्र अधिकारी नरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि आरोपी से ₹81,000 का जुर्माना वसूल किया गया और आगे से ऐसी गतिविधि नहीं करने का लिखित अनुबंध भी करवाया गया।
टीम में मुकेश खारोल, कन्हैयालाल, ओमाराम, राजकुमार, परमाराम सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे। वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।