231
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल द्वारा चैतन्य टैक्नो स्कूल में विश्व अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय की उभरती प्रणाली को पहचानने के प्रयास के साथ-साथ नरसंहार, मानवता के विरुद्ध अपराधों, युद्ध अपराधों और आक्रामकता के अपराधों से बचाना है। इसमें गरीबी, बहिष्कार, लैंगिक असमानता, बेरोजगारी, मानवाधिकार और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल होते हैं ताकि समाज में प्रत्येक व्यक्ति अपने मानवाधिकारों और आत्मसम्मान के साथ जीवन बिताए। सचिव विद्यार्थियों को समाज का जिम्मेदार नागरिक बनने एवं न्याय के पथ पर चलने हेतु प्रेरित किया। सचिव ने इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। पैनल अधिवक्ता भारती गहलोत ने भी विद्यार्थियों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पैनल अधिवक्ता भारती गहलोत, प्रो-बोना अधिवक्ता संदीप सेठिया तथा प्राचार्या रति देसाई, एकेडमिक डीन आर. वेंकटेश उपस्थित रहे।