189
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कांकरवा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक पेड़ वितरित किया गया। लगभग 200 पेड़ पौधे खेत, सार्वजनिक स्थान आदि पर लगवाए गए। रैली निकाल कर हरियाली राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम का संदेश गांव में दिया गया। जिसमें रैली की अगुवाई विजय कुमार गुप्ता (डीडीओ) और सुनील व्याख्याता पीएमश्री मो. सिं. चौ. रा. उ. मा .वि कांकरवा द्वारा की गई। कुलसुम मंसूरी संस्था प्रधान, मोहनलाल छीपा शारीरिक शिक्षक, विनोद कुमार अध्यापक , कुलदीप अध्यापक, सरिता कौशिक अध्यापिका, मोहनी माली अध्यापिका, महेश कुमार गुर्जर एनटीटी टीचर , पूनम आर्य एनटीटी टीचर उपस्थित रहे।
