views

सीधा सवाल।भूपालसागर ।
उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांकरवा में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को लेकर कांकरवा गांव के ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि कर्नल सिंह कांकरवा के नेतृत्व में भूपालसागर उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय पहुँच कर विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से मिलकर कांकरवा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई में लंबे समय से आ रही समस्याओ से अवगत कराया । कांकरवा सरपंच प्रतिनिधि कर्नल सिंह चौहान ने बताया कि कांकरवा क्षेत्र में बार बार पेयजल सप्लाई करने वाली विधुत मोटर खराब होने और समय पर सही नहीं होने से पेयजल वितरण में लम्बे समय से समस्या आ रही है , साथ ही सरपंच प्रतिनिधि चौहान ने दूरभाष पर पीएचईडी विभाग के एक्सईएन को भी समस्या की गंभीरता के बारे में समझाया जिस पर विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए विभाग के इलेक्ट्रीशियन का तबादला किया और जरूरी संसाधनों को तुरंत उपलब्ध करवाने का आदेश दिया । साथ ही एक नया ट्यूबवेल लगवाने और आगामी दिनों में स्वयं एक्सईएन ने कांकरवा में आकर जल वितरण प्रणाली का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान शांति लाल टेलर, दलीचंद जाट, जमना लाल लक्षकार, उदय लाल तेली, रामेश्वर लाल जाट, गोवर्धन सालवी, प्रशांत गर्ग सहित कांकरवा गांव के कई ग्रामीण मौजूद रहे।
