views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
जे.के.सीमेंट के एल.के. सिंघानिया शिक्षा केंद्र निम्बाहेड़ा की कक्षा बारहवीं की छात्रा एवं नगर के प्रतिष्ठित बोड़ाना परिवार की बिटिया श्रेया बोड़ाना पुत्री अतुल बोड़ाना ने रक्षा मंत्रालय और MyGov द्वारा "वीर नारी - शक्ति का एक विजन" विषय पर आयोजित ज्ञानपथ फॉर्मेशन डिज़ाइन प्रतियोगिता 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर 23 वां स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में बोड़ाना ने "वीर नारी" थीम के माध्यम से वर्दीधारी भारत की बहादुर महिलाओं को श्रद्धांजलि दी, जिसमें रचनात्मकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय सम्मान का प्रदर्शन किया गया।
रक्षा मंत्रालय एवं MyGov द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में निम्बाहेड़ा से श्रेया बोड़ाना ने भाग लेकर ऑल इंडिया रैंकिंग में चयनित 83 अभ्यर्थियों में 23 वां स्थान प्राप्त करने पर इस सम्मान में उन्हें नई दिल्ली में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है।
मूर्तिपूजक विजय गच्छ श्रीसंघ के मंत्री एवं ऑटो पार्ट्स विक्रेता अतुल बोड़ाना की पुत्री श्रेया बोड़ाना के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर एल.के.सिंघानिया शिक्षा केन्द्र निम्बाहेड़ा सहित परिवारजनों एवं इष्टमित्रों ने श्रेया को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
