views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ जिला इकाई द्वारा गुलशन वाटिका, चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी ने बताया कि अभाविप के 77 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस भव्य समारोह का नाम वीर बाला काली बाई प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया जिसमें जिले भर से 100 राजकीय व निजी विद्यालयों व महाविद्यालयों के 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले भर के प्रत्येक राजकीय व निजी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए 300 विद्यार्थियों व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्री आलोक रंजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चित्तौड़ विभाग के विभाग कार्यवाह दिनेश भट्ट, विशेष उपस्थिति के रूप में अभाविप चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण चित्तौड़ प्रांत छात्रा प्रमुख व जिला प्रमुख नीलम मेहता का रहा। मुख्य अतिथि आलोक रंजन ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य केंद्रित करने, व जीवन में हमेशा सकारात्मक रहने के बारे में बताया।
विशिष्ट अतिथि विभाग कार्यवाह दिनेश भट्ट ने विद्यार्थियों को कई महापुरुषों के जीवन के बारे में बताया ओर उनके जीवन से सीख लेने का आग्रह किया।
समारोह के मुख्य वक्ता चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह शक्तावत ने मेवाड़ की धरा को नमन करते हुए यहां के वीर पुरुषों व वीरांगनाओं के जीवन का स्मरण करते हुए उनके युद्ध कौशल, त्याग, बलिदान और जौहर की स्मृतियों को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थी परिषद की 77वें वर्ष की ध्येय यात्रा, परिषद के पूर्व व वर्तमान कार्यक्रम, आंदोलनों की जानकारी दी।
अपने उद्बोधन में शक्तावत ने उल्लेख किया कि विद्यार्थी परिषद वह छात्र संगठन है जो छात्र जीवन से ही राष्ट्रवाद की ज्योति प्रज्वलित करने का कार्य करती है। सभी अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभाग प्रमुख आलोक सिंह राठौड़, विभाग संगठन मंत्री सीताराम केसरी, नगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक आरएसएस के विविध संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री सोहनलाल आंजना, पूर्व प्रांत मंत्री रवि विराणी, पूर्व प्रांत सहमंत्री रतन वैष्णव, पूर्व नगर मंत्री अनिल ईनाणी, पूर्व जिला संयोजक ओम प्रकाश जटिया, हर्षद दशोरा, आशीष आर्य, एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा, भोलाराम प्रजापत सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख कमल प्रजापत, सहप्रमुख विपुल सिंह राणावत ने व्यवस्था टोली के साथ कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सुमन जाट, उमेश नाथ योगी व राजेश गायरी ने किया।
इस अवसर पर एबीवीपी चित्तौड़गढ़ जिले की सभी नगर इकाई बेगू, निंबाहेड़ा, कपासन, गंगरार, बड़ीसादड़ी, भादसोड़ा, भदेसर, घोसुंडा, बस्सी, सांवरिया जी, चित्तौड़गढ़ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता सहभागी रहे।
जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी द्वारा सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, वर्तमान कार्यकर्ताओं तथा इस कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओं आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
