views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। विप्र सेना द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले सर्व ब्राह्मण समाज के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह चाणक्य में जिले की 501 प्रतिभाओं को "चाणक्य 2025" के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
आयोजन को लेकर विप्र सेना उदयपुर संभाग अध्यक्ष पीनू मेनारिया सतपुड़ा, जिलाध्यक्ष प्रकाश शर्मा युवा जिलाध्यक्ष नरेश मेहता की अध्यक्षता में तैयारी बैठक एक निजी वाटिका में आयोजित हुई। बैठक के पश्चात मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री 1008 चेतनदास जी महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
विप्र सेना वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पालीवाल, हनुमान चौबीसा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह चाणक्य 2025 में जिले की सभी श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिसके साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियो को भी सम्मानित किया जाएगा ।
समारोह को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में तैयारियां जारी है साथी ही गांव गांव में समारोह को लेकर समितिया समाजजनों को आमंत्रण कर रही है ।
विप्र सेना नगर अध्यक्ष राहुल पालीवाल ने बताया कि समारोह में गुरु आशीर्वचन बागेश्वर धाम सरकार के गरु भाई कामखेड़ा सरकार महाराज रोहित नागर जी,मुख्य वक्ता के रूप में विप्र सेना सुप्रीमो सुनील तिवारी एवं मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत, भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी, विप्र सेना राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा, भगवान श्री सावलिया सेठ के सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा,नगर परिषद पूर्व सभापति सुशील शर्मा, बेगू नगर पालिका अध्यक्ष रंजना शर्मा, बड़ीसादड़ी प्रधान नंदलाल मेनारिया, उपप्रधान रामचंद्र शर्मा, भूमि विकास बैंक पूर्व अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, बड़ीसादड़ी सहकारी समिति अध्यक्ष शंभूलाल मेनारिया होंगे।
बड़ीसादड़ी तहसील अध्यक्ष चेतन दवे ने बताया कि कार्यक्रम में 65 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिस हेतु विप्र सेना ने सभी को आमंत्रित किया है साथ ही कार्यक्रम रविवार को प्रातः 10 बजे भीलवाड़ा बायपास स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
बैठक में विप्र सेना डूंगला तहसील अध्यक्ष पवन शर्मा, चित्तौड़गढ़ विधानसभा अध्यक्ष यशवंत पुरोहित ,कपासन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल ,भोपाल सागर तहसील अध्यक्ष अशोक जोशी ,कपासन तहसील अध्यक्ष पवन भट्ट ,राशमी तहसील अध्यक्ष आशीष जोशी, जिला प्रवक्ता प्रेम शंकर पारीक ,लोकेश मेनारिया, निंबाहेड़ा नगर अध्यक्ष रतन वैष्णव, निंबाहेड़ा तहसील अध्यक्ष दीपक मेनारिया सहित समाज की युवा उपस्थित है ।
