views

सीधा सवाल। भदेसर। नियमित अध्ययन, अनुशासन और कार्य के प्रति निष्ठा विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्ति की महत्वपूर्ण सीढ़ियाँ हैं। ये प्रेरक विचार आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भादसोडा में कक्षा बारहवीं की छात्राओं से संवाद के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोवर्धन लाल देवत एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने व्यक्त किये l संस्था प्रधान ज्योति शर्मा ने बताया कि दोनों शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालय का सघन निरीक्षण किया l इस अवधि में उन्होंने विद्यालय में चल रही शिक्षण व्यवस्था ,भामाशाहों द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य,हरियालो राजस्थान ,निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण आदि का अवलोकन किया एवं संबलन प्रदान किया l इस अवसर पर शिक्षा अधिकारियों ने गत सत्र मे श्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम रहने पर विद्यालय स्टाफ की सराहना की l निरीक्षण पश्चात अधिकारियों ने छात्राओं को पौधे वितरित किये एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये अधिकाधिक जागरूक रहने के बारे में प्रेरित किया l निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य हिमांशु जानी ,विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के हसन अली बोहरा , लोकेश कुमार दर्जी , भैरू लाल,सरिता मारू,नीता दशोरा,रेखा सिंह,लाजवंती ,मोती लाल एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे l
