273
views
views

चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में कोटा-उदयपुर बाइपास पर गुरुवार सुबह हादसे में महिला की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया था। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भंडारिया जमना (55) गुरुवार सुबह शौच के लिए निकली थी और वह सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर ही महिला की मौत हाे गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बाद में सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एंबूलेंस की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया। इस दौरान सदर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
