views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन आध्यात्मिक दिशा निर्देश पर सम्पूर्ण भारत में चलाये जा रहे मिशन दृष्टि अभियान के तहत तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम चित्तौड़गढ़ के द्वारा एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
टीपीएफ के अध्यक्ष डॉ. अतुल खाब्या ने बताया कि मानव सेवा की महती पहल मिशन दृष्टि का शुभारम्भ स्थानीय एलबीएस स्कूल के प्रांगण में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. बीएल खाब्या, डॉ. अनिश जैन के साथ ही महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष अभय संचेती, सचिव वीपी जैन, सीएम रांका, पारस पोखरना, नवनीत मोदी, भूपेश फत्तावत बतौर अतिथि उपस्थित रहे। टीपीएफ अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया।
महासचिव शानू सुराणा ने बताया कि विद्यालय समय पर ही एलबीएस एवं रोज पीटल्स स्कूल के 1131 बच्चों के नेत्र की जांच की गई। श्रीराम आई केयर से राहुल छीपा, महावीर इंटरनेशनल आई ऑस्पीटल की डॉ. प्रतिष्ठा छीपा ने निःशुल्क सेवाएँ दी।
जांच शिविर में एलबीएस स्कूल निदेशक भूपेश फत्तावत, मोहित फत्तावत, रोज पीटल्स स्कूल निदेशक दिलीप पोखरना, रितु पोखरना, यश पोखरना, कुणाल पोखरना का भी सहयोग रहा।
इस दौरान तेरापंथ सभा के अजीत ढीलीवाल, मंत्री ललित सुराणा, युवक परिषद अध्यक्ष सौरभ ढीलीवाल, रिषी भण्डारी, टीपीएफ जोन सेक्रेटरी डॉ. प्रियंका ढीलीवाल, डॉ. मधु जैन, अंकिता जैन, दीपक जैन, डॉ. रितु खाब्या, उदित जैन, तुषार सुराणा, पीयूष कोठारी, महिला मंडल से उमा सुराणा, ज्योति सुराणा, अनु सुराणा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यश पोखरना ने किया और आभार सचिव शानु सुराणा ने जताया।
