views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत बिजयपुर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धांग़लियों का खेड़ा में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई। ग्राम पंचायत बिजयपुर के सरपंच प्रशासक श्यामलाल शर्मा द्वारा वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। शर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में ग्राम पंचायत बिजयपुर में 2500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसकी शुरुआत गुरुवार को विद्यालय परिसर में पौधे लगाकर की। इस अभियान में नीम, आंवला, अशोक, पीपल, उमर, आम, जामुन आदि के पौधे लगाए जाएंगे, तारबंदी करके, साथ ही उनके बड़ा होने तक रक्षा के लिए संकल्प किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच प्रशासक शर्मा ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए इस मौसम में पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर संस्था प्रधान बाबूलाल जीतरवाल, अध्यापक सुनील राव, पंडित राकेश शास्त्री, हर्षवर्धन सिंह पवार, बाबूलाल धाकड़, रामनिवास धाकड़, गोपाल धाकड़, शिव लाल धाकड़ कन्यालाल धाकड़ कल्याणपुरा प्यार चंद धाकड़ व ग्राम वासी उपस्थित रहे।
