views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कुकड़ा ने बताया कि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के रिक्त पदों पर पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। महाविद्यालय में कला वर्ग में 183 वाणिज्य वर्ग में 80 विज्ञान गणित वर्ग में 26 तथा विज्ञान बायोलॉजी वर्ग में 9 सीटें रिक्त है। प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. लोकेश जसोरिया ने बताया कि कला वर्ग में सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, एमबीसी तथा ईडब्ल्यूएस वाणिज्य वर्ग में सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, एमबीसी तथा ईडब्ल्यूएस विज्ञान गणित वर्ग में सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, एमबीसी तथा ईडब्ल्यूएस एवं विज्ञान बायोलॉजी वर्ग में एससी, एसटी, एमबीसी कैटिगरी में पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिन छात्राओं को प्रवेश लेना है वे ई-मित्र के माध्यम से दिनांक 22 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकती है। रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 25 जुलाई 2025 को किया जाएगा।