2688
views
views
.

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के एक गांव में एक शिक्षक द्वारा छात्र छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को गांव में माहौल गर्मा गया। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र के एक गांव में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा छात्र छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को गांव में माहौल गर्मा गया। आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम मनस्वी नरेश, नायब तहसीलदार विष्णु यादव, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास शुरू किए। प्रशासन द्वारा छात्र–छात्राओं के अलग अलग बयान। ग्रामीणों द्वारा शिक्षक को निलंबित करने की मांग की गई, तो प्रशासन द्वारा मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया। मामले में जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई। कमेटी द्वारा शिक्षक शंभुलाल धाकड़ निवासी तुरकड़ी को निलंबित किया गया। इसके साथ ही मामले में तथ्य छुपाने पर शारीरिक शिक्षक मोहनलाल बैरवा, ब्रह्मपती धाकड़ को एपीओ किया गया। मामले में शिक्षक शंभुलाल धाकड़ निवासी तुरकड़ी को हिरासत लेने की बात भी सामने आ रही है।
