630
views
views
आयोजको ने की सभी तैयारियां पूर्ण

सीधा सवाल।चिकारड़ा । श्रावण मास को लेकर महीने भर भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ आराधना पूजा अर्चना की जा रही है । जहाँ तहा भोलेनाथ के दर पर ग्रामीण दिन प्रतिदिन पहुच रहे है। इसी श्रृंखला में चिकारड़ा से धनेश्वर महादेव तक की कावड़ यात्रा का आयोजन 19 जुलाई को किया जा रहा है जिसको लेकर रामेश्वर लाल खंडेलवाल मोनू सोनी ने बताया की कावड़ यात्रा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी वह लगभग पूर्ण कर ली गई है। 19 जुलाई को प्रातः सांवलिया जी चौराहा से कावड़ियों के साथ यात्रा का आगाज होगा। यात्रा का मार्ग चिकारड़ा से आकोला कला , आकोला खुर्द , आसावरा माता जी ,भदेसर से धनेश्वर महादेव होगा । जहा पहुचने पर जलाभिषेक के साथ हवन यज्ञ तथा सुंदरकांड के पाठ होंगे। ग्रामीण भोलेनाथ के दर्शन कर धर्म लाभ लेंगे।
