views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय बलाई सालवी महासभा के तत्वावधान में ठुकरावा व घाघसा के राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राकेश करसोलिया ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है, जिससे व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और समाज के लिए योगदान देने योग्य बनता है। उन्होंने सालवी महासभा के कार्य को सामाजिक जागरूकता का एक बेहतरीन उदाहरण बताया। महासभा के पदाधिकारी घाघसा प्र.अ. दिनेश सालवी, मुकेश सालवी ने भी सहयोग किया।
कार्यक्रम में नवगठित एसएमसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष शंकर गुर्जर, देवरी ग्राम पंचायत के वार्ड पंच किशनलाल गुर्जर, शिवसिंह, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सालवी, चंदेरिया चौखला अध्यक्ष मदनलाल सालवी सहित शाशि बहादुर सिंह, ठुकरावा विद्यालय प्र.अ. भोपालसिंह सिंह राव, स्टाफ अंकुर, मनीष पुरोहित, मंजू जाट, सुमित्रा यादव, ममता मीना, अर्चना मीणा उपस्थित रहे। संचालन प्रअ भोपालसिंह सिंह राव ने किया। अध्यापिका सुमित्रा यादव ने आभार जताया।
