views

निम्बाहेड़ा।
महावीर इंटरनेशनल निम्बाहेड़ा के वीरा केंद्र "पद्मिनी" की विराओ ने नगर के पुरानी कचहरी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन में शुक्रवार को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया।
चेयरपर्सन वीरा प्रीति खेरोदिया ने बताया कि राजकीय बालिका विद्यालय नवीन में वीरा डॉली नितेश सिंघवी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा एवं स्कूल प्राचार्य शाहीन मंसूरी की उपस्थिति में कक्षा 1 से लेकर 5 तक सभी बच्चों को एवं कक्षा 6 से 12 तक के जरूरतमंद बच्चों को पूरी पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संगीता जैन, अल्पना चपलोत, सीमा पारख, टीना नाहर, शिल्पा मारवाड़ी, प्रियंका बोडाना, गीतू खेरोदिया, प्रमिला सहलोत, अंतिमा धुप्पड, मेघा सोनी, रानू चपलोत, अंकिता सहलोत आदि विराएं उपस्थित रही। इस आयोजन में वीरा सीमा अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक दीपक पुरोहित ने किया। यहां स्कूल द्वारा समस्त वीराओ का उपरना ओढाकर स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूल स्टाफ में राजेश जैन, संतोष साहू, पवन शर्मा, नाजनीन खान, तरुणा बरेडिया, पुरण सिंह झाला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में "पद्मिनी" केंद्र की वीरा गीतू खेरोदिया की पुत्री सिद्धि खेरोदिया के द्वारा योगा में राणा विरासना आसान में देश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी द्वारा उनका भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी विराओं में अत्यंत हर्ष एवं उत्साह रहा।
