views

सीधा सवाल। । चिकारड़ा गांव में एक महिला एवं उसके पति के साथ हुई मारपीट के मामले में मण्डफिया पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह घटना एक दिन पूर्व सामने आई थी, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता किरण देवी पत्नी भगवती लाल जैन द्वारा मण्डफिया थाने में दर्ज करवाई गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारपीट की यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों में रोष देखा गया। वीडियो में देखा गया कि आरोपियों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट कर महिला का हाथ तोड़ दिया तथा शरीर पर अन्य जगह चोटें पहुंचाई गईं।
पुलिस ने आरोपियों सूंदरलाल पिता मिट्ठूलाल लोढ़ा, हिम्मतसिंह एवं महावीर कुमार, दोनों पुत्र प्रहलाद कुमार लोढ़ा को शुक्रवार को उनके घर से हिरासत में लिया और मण्डफिया थाना ले जाकर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की। मामले की जानकारी देते हुए ड्यूटी ऑफिसर कालूसिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
