views

सीधा सवाल।निंबाहेड़ा ।
वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत आज बरड़ा ग्राम पंचायत, निंबाहेड़ा ब्लॉक में एक-डे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बैंक ऑफ बड़ौदा भीलवाड़ा के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अग्रणी जिला प्रबंधक चित्तौड़गढ़ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत निःशुल्क खाता खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें आगामी तीन माह तक चलने वाले इस अभियान की रूपरेखा से भी अवगत करवाया गया।
शिविर में ग्रामीणों को अटल पेंशन योजना, निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय करने, डेफ खातों में जमा राशि को वापस लाने, तथा साइबर फ्रॉड और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की भी विस्तार से जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएसवीएस निदेशक चित्तौड़गढ़ अमित चौधरी, बैंक ऑफ बड़ौदा निंबाहेड़ा शाखा के कृषि अधिकारी सुनील कुमार कुलदीप, विकास अधिकारी पंचायत समिति निंबाहेड़ा लक्ष्मण लाल खटीक, सीएफएल अधिकारी मनजीत शर्मा तथा वित्तीय साक्षरता सलाहकार विष्णु दत्त अग्रवाल की विशेष भूमिका रही।
ग्रामीणों ने इस शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और बैंकिंग सेवाओं को लेकर जागरूकता दिखाई। बैंक अधिकारियों ने भी ग्रामीणों के प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में बैंक की सभी योजनाएं सुलभ रूप से उन तक पहुंचाई जाएंगी।
