views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे गंगाजल अभियान एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय जन संबल पखवाड़ा के अंतर्गत राज्यभर में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इन अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों की सराहना की एवं संबंधित जिला कलेक्टर्स और टीमों को बधाई दी।
मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जिलों ने अपेक्षित प्रगति नहीं की है, वे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर शेष बचे लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने अभियान में भागीदारी निभा रहे 16 विभागों के समन्वय पर विशेष बल देते हुए टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में चित्तौड़गढ़ जिले से जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, एडीएम भू-अभिलेख रामचंद्र खटीक सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मुख्य सचिव के साथ चित्तौड़गढ़ जिले में चलाए गए अभियानों की प्रगति, नवाचारों एवं जनसहभागिता से जुड़े पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की तथा भविष्य की रणनीतियों की भी जानकारी दी।
