views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा । उपखंड अधिकारी निम्बाहेड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं राज्यपाल हरियाणा के नाम आर्य समाज प्रधान रवींद्र साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सनातन प्रेमियों ने ज्ञापन सोपा।
पानीपत हरियाणा के बापौली गाँव में लगभग 100 वर्ष पुराने आर्य समाज मंदिर में शांतिपूर्वक हवन कर रहें निहत्थे व्यक्तियों पर योजनाबद्ध तरीके से असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडों व चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है, रविवार को हुई इस घटना की वीडियो भी इंटरनेट पर भी वायरल हो रही है। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि भी आर्य समाज के लोगों के साथ मारपीट एवं अभद्र गली गलोच करते हुए साफ दिख रहा है।
आर्य समाज निम्बाहेड़ा और सर्व सनातन समाज इस हमले की घोर निंदा करता है और हरियाणा सरकार एवं राज्यपाल से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की माँग करता है अगर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा एवं हरियाणा सभा के साथ मिलकर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।
ज्ञापन देने में संरक्षक मोहनलाल आर्यपुष्प, कोषाध्यक्ष भरत आर्य, राधेश्यम धाकड़, आर्य वीर दल अधिष्ठाता विशाल साबू , रतनलाल राजोरा, हिंदू जागरण मंच जीला संयोजक बबलू माली, विधि विभाग प्रमुख ज्ञानचंद धाकड़ आदी मौजूद थे।
