views
रात 1 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर

सीधा सवाल
पाली शहर में शुक्रवार रात करीब 1 बजे से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार सुबह तक जारी रहा। तेज और रिमझिम बारिश के कारण शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं, वहीं कई मोहल्लों में बरसाती पानी भर गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही हाल रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक जिले में अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से लोढ़ा स्कूल रोड, आदर्श नगर रोड, मंडिया रोड, बलिया स्कूल रोड, वीडी नगर, सुंदर नगर और रजत विहार जैसे क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो गईं। तेज बारिश को देखते हुए कई निजी स्कूलों ने शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी। दूसरी ओर, अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जवाई बांध सहित अन्य बांधों में पानी की आवक बढ़ी है। शनिवार सुबह जवाई बांध का जलस्तर 26.40 फीट तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है, जिससे जलस्तर में और वृद्धि की उम्मीद है।
