views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रेलवे चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए एक नई रेल सेवा शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ जिले में चंदेरिया रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी। ऐसे में चित्तौड़गढ़ स्टेशन नहीं आने से इस ट्रेन के लिए लोगों को चंदेरिया रेलवे स्टेशन जाना होगा। वहीं सूत्रों की माने तो ज्यादा ट्रैफिक चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर आता है लेकिन अब लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनें चंदेरिया होकर जा रही है। इस ट्रेन का चित्तौड़गढ़ स्टेशन आना तय नहीं है। प्रयास किए जाएं तो यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ स्टेशन आ सकती है और क्षेत्र के लोगों को सौगात मिल सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन नंबर 20989/20990 शुरू होने वाली है। यह ट्रेन सप्ताह में दो फेरे करेगी। दो दिन जाने के लिए फेरे करेगी। उदयपुर से इसका प्रस्थान बुधवार एवं शनिवार को रहेगा। वहीं दो दिन चंडीगढ़ से उदयपुर के फेरे करेगी, जिसमें इसका प्रस्थान गुरुवार एवं रविवार को रहेगा। इस ट्रेन के संचालन की तिथि बहुत जल्दी ही घोषित होगी। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि यह ट्रेन रेवाड़ी होकर दिल्ली के बाहर से अलग रूट पर चलेगी। वहीं अजमेर से वाया भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया होकर गुजरेगी। वहीं इस ट्रेन के शुरू होने से सुविधा तो बढ़ेगी लेकिन चित्तौड़गढ़ के लोगों के लिए दुविधा भी होगी। चित्तौड़गढ़ से चंदेरिया स्टेशन पर जाना पड़ेगा। कई बार रात के समय होने पर चंदेरिया पहुंचने एवं चंदेरिया से चित्तौड़गढ़ आने के लिए ऑटो तक की सुविधा नहीं मिल पाती। ऐसे में इस ट्रेन को चित्तौड़गढ़ स्टेशन से होकर निकालने के लिए प्रयास करने चाहिए।
