views

सीधा सवाल। बेगूं। शिक्षा के प्रचार-प्रसार और शैक्षिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चेरिश क्लब द्वारा “आरोह छात्रवृत्ति, 2025” के पोस्टर का विमोचन महात्मा गांधी विद्यालय, गोपालपुरा (चित्तौड़गढ़) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चेतन भट्ट ने किया, जबकि वैभव सुराणा ने छात्रवृत्ति परीक्षा की प्रक्रिया और उद्देश्यों की जानकारी साझा की। बताया गया कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आगामी सप्ताह आयोजित होगी, और सफल छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कल्पित शिशोदिया ने शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक विचार रखे, और छात्रों को निरंतर अध्ययन के लिए प्रेरित किया, वहीं निखिल जैन ने करियर काउंसलिंग सत्र में छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों व आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति विजेता हर्षिता कंवर और जगदीश धाकड़ को पुनः छात्रवृत्ति प्रदान की गई, क्योंकि उन्होंने गत वर्ष अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ यह आयोजन छात्रों के लिए बेहद प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा। बताया गया कि चेरिश क्लब का उद्देश्य है कि “आरोह छात्रवृत्ति” जैसे आयोजनों से शिक्षा को हर जरूरतमंद विद्यार्थी तक पहुँचाया जाएं।
