views

सीधा सवाल। बिनोता। खाकल देव मंदिर धर्मशाला परिसर शुक्रवार को भक्ति रस में सराबोर नजर आया, जब कुमावत परिवार की ओर से भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कस्बे के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजनकर्ता राधेश्याम, मनोज कुमार, लाजवंती और परिवारजनों द्वारा खाकल देव की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। गणपति वंदना के साथ पुष्पा वैष्णव और आस्था वैष्णव ने भजन-कीर्तन की शुरुआत की, जिसके बाद पूरे वातावरण में भक्ति की सरिता बहने लगी।
भजनों की श्रृंखला में “काला पण घणा, रुपारा सा बिनोता रा श्याम” जैसे सुमधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। महिला मंडल की सदस्याओं ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में सूरज वैष्णव, मीना लुहार, कृष्णा कुमावत, राजवंती कुमावत, पार्वती लखारा, कमला लखारा, केसर बाई, धापू बाई, मंजू कुमावत, रेखा, संतोष, विद्या, शांति बाई, सोहन बाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। भजन-कीर्तन कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
