views

सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के बरनियास पंचायत के हमेपुर गांव में धाकड़ समाज के सामुदायिक भवन धरणीधर वाटिका में रविवार को युवाओं द्वारा पौधरोपण किया गया। युवाओं ने वाटिका परिसर में फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। बताया गया कि गांव के युवाओं की पर्यावरण के प्रति रुचि है, इसी को लेकर पिछले 3 साल से हर वर्ष मानसून के दौरान गांव के सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण करते हैं तथा उनकी सुरक्षा और देखभाल की जा रही हैं। इसी रुचि का परिणाम है कि 3 वर्ष पहले खेल मैदान में लगाए पौधे आज छाया और शुद्ध हवा प्रदान कर रहे हैं और साथ ही मैदान की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में आज धाकड़ समाज के सामुदायिक भवन प्रांगण में पौधा रोपण किया। इस अवसर पर श्री धाकड महासभा युवा संघ प्रदेश संगठन मंत्री राजू धाकड़, तहसील उपाध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, रेंजर मदन धाकड़, गोपाल धाकड़, उदय लाल, गोपाल धाकड़, राधेश्याम, शंकर धाकड़, श्यामलाल, लक्ष्मण धाकड, रतन धाकड़, बबलू धाकड़ आदि लोगों ने श्रमदान किया।
