views
कावड़ यात्री दल में बेगूं से एकमात्र सिद्धार्थ व्यास शामिल

सीधा सवाल। बेगूं। केदारनाथ ज्योतिर्लिंग से रावतभाटा जा रही कावड़ यात्रा का शनिवार शाम को बेगूं नगर में पहुंचने पर शिवभक्तों द्वारा ढोल नंगाड़ो और पुष्पवर्षा से स्वागत किया। रविवार सुबह नीलकंठ महादेव में पूजा–अर्चना और जलाभिषेक के बाद कावड़ यात्रा रावतभाटा के लिए प्रस्थान हुई। जानकारी के अनुसार केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तराखंड से रावतभाटा के कावड़ियों का दल कावड़ में पवित्र गंगाजल भरकर रावतभाटा के लिए रवाना हुआ था। कावड़ियों द्वारा करीब 1200 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया जा रहा है। कावड़ यात्रा दल में बेगूं के सिद्धार्थ पुत्र राजकुमार व्यास भी शामिल है। केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तराखंड से शुरू हुई कावड़ यात्रा ने शनिवार को बानोड़ा बालाजी होते हुए शाम को बेगूं नगर में प्रवेश किया। इस दौरान जगह जगह कावड़ियों का शिवभक्तों द्वारा ढोल नंगाड़ो के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इधर बेगूं के शिवभक्तों द्वारा नगर के नीलकंठ महादेव में कावड़ियों के लिए भोजन प्रसाद और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई। रविवार सुबह कावड़ियों द्वारा नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक और पूजा अर्चना के बाद कावड़ यात्रा रावतभाटा के लिए प्रस्थान हुई। कावड़ यात्रा स्वागत के दौरान राजकुमार व्यास, विनोद डिडवानिया, राजकुमार प्रजापत, शंकर लखी, नवीन बिल्लू, संदीप बिल्लू, आदित्य शर्मा, राजेंद्र आचार्य, हरीश शर्मा, राजेश भारद्वाज, कुलदीप भारद्वाज, मोनू पंचोली, मोहित सेन सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त मौजूद थे।
