views

सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला उपखंड क्षेत्र के किशन करेरी से भैरु लाल पुरोहित व श्याम लाल गुर्जर को पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरूकता हेतु ओर बडवाई से भैरू लाल श्रीमाली को पर्यावरण संरक्षण एवं लेखन कार्य में सम्मानित किया गया। यहां यह बतादे की
नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत (डिजिटल मंच) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं फॉस्टर/श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में देश भर के प्रतिभाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ योगदान दिया गया जिसमें पर्यावरण,चिकित्सा, शिक्षा, लेखन, सामाजिक कार्य, आदि उल्लेखनीय कार्य कर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने में अहम भूमिका के लिए राष्ट्रीय फॉस्टर गौरव रत्न सम्मान देश भर से आए लोगों का जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय प्रताप नगर के आईटीआई सभागार में आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. ललित नारायण आमेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल यूथ पार्लियामेंट के अनुसार . कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लक्ष्मीनारायण आमेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच की मुख्य अतिथि में रवि चाणक्य , राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के मुख्य संयोजक नई दिल्ली थे, प्रमुख अतिथि कुलदीप शर्मा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर, मोहन मुरली वाला राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान रतलाम, विशिष्ट समानित अतिथि रामजीवन दुबे सेवानिवृत्ति जेलर राजस्थान जेल सर्विस उदयपुर, बसंत कुमार त्रिपाठी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण सांसद नई दिल्ली, डॉ राजश्री गांधी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लेखिका उदयपुर, वीरेंद्र लोबो, डॉ सुनील दुबे अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक, किशोर कोठारी जिला राष्ट्रीय सलाहकार उपाध्याय जिला अध्यक्ष के साथ मंचासीन अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
डॉ. ललित नारायण आमेटा के अनुसार कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले में
उत्तर प्रदेश से पाचं, दिल्ली से दो,दमन दीव से एक मुम्बई से दो,चंडीगढ़ से एक, मध्य प्रदेश से एक, बिहार से एक, हरियाणा से दो, चित्तौड़गढ़ से आठ, राजसमंद से 15, सलूंबर से तीन, जोधपुर से पांच, डूंगरपुर से चार,बांसवाड़ा से दो, जयपुर से पांच, सीकर से एक, नागौर डीडवाना एक,
धौलपुर से एक,श्रीगंगानगर से एक, अजमेर से सात, भीलवाड़ा से दो,टोंक से दो, प्रतापगढ से दो, अलवर से दो, पाली से दो, बाड़मेर से एक, बीकानेर से तीन, दौसा से तीन, सिरोही से एक,
उदयपुर से 32 कुल 111 को राष्ट्रीय फॉस्टर गौरव रत्न सम्मान से नवाजा गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तकों का प्रकार विमोचन "21वीं सदी में मेरा भारत" एवं दूसरी राष्ट्रीय पुस्तक "अरावली की पुकार" राष्ट्रीय पुस्तकों का मंच द्वारा विमोचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ओमप्रकाश किराड अलवर एवं कुसुम उदयपुर द्वारा किया गया। संस्थागत पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवं जन जागरूकता में ग्रीन अर्थ नेचरली सोसायटी निंबाहेड़ा, अरावली नेचर कंजर्वेशन क्लब कनेरा चित्तौड़गढ़, मिराज ग्रुप नाथद्वारा राजसमंद , फास्टर संस्थान पर्यावरण जन जागृति श्रेष्ठ योगदान के लिए राष्ट्रीय गौरव सम्मान प्रदान किया गया।
