views
जला अभिषेक पूजा अर्चना आराधना के साथ सुंदरकांड पाठ हुआ आयोजित

सीधा सवाल। चिकारड़ा। चिकारड़ा से निकली कावड़ यात्रा शनीवार को धनेश्वर महादेव पहुची । जहां पर 650 कावड़ियों सहित ग्रामीणों ने पूजा अर्चना जलाभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया । जानकारी में दिनेश अग्रवाल , मोनू सोनी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिकारड़ा से धनेश्वर महादेव तक की कावड़ यात्रा 19 जुलाई को प्रातः सांवलिया जी चौराहा से 650 कावड़ियों सहित ग्रामीणों के साथ प्रारम्भ हुई । यात्रा का मार्ग आकोला कला , आकोला खुर्द , आसावरा माता जी ,भदेसर से धनेश्वर महादेव था । चिकारड़ा से निकलने पर निर्मल लखारा , अभिषेक जैन , रामदास द्वारा बीच रास्ते में आने वाले ग्राम अकोलागढ़ में कन्हैयाल तेली, बसंतीलाल सोनी , सामूहिक रूप से कावड़ यात्रियों को जलपान कराकर धर्म लाभ लिया । डीजे की धुन पर कावड़िये सहित ग्रामीण रास्ते भर नाचते गाते हल्की बरसात की बौछारों के बीच पैदल यात्रा के रूप में चल रहे थे । धनेश्वर महादेव पहुंचने पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महादेव के जला अभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ सूंदर कांड पाठ का आयोजन किया। कावड़ियों सहित ग्रामीणों ने धनेश्वर महादेव स्थित कुंड में डुबकियो के साथ घंठे लगाकर नहाने का आनंद लिया। वही सुंदरकांड पाठ पर महिलाओं ने झूमने नाचने का आनन्द लिया । कार्यक्रम के अंत मे सामूहिक भोज का आयोजन हुआ । इस मौके पर ग्राम रामेश्वर लाल खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, रामचंद्र सोनी, बद्री लाल खंडेलवाल, ललित लखारा ,कन्हैयालाल सुथार ,उदय लाल गुर्जर, सुरेश मेनारिया ,मदनलाल सुथार, अशोक सोनी ,कोमल सोनी, मांगीलाल सुथार का विशेष सहयोग रहा। पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहते हुए कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था मे चाक चोबन्ध दिखाई दिए ।
