views

सीधा सवाल। बेगूं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मेडिकल विंग और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ शनिवार शाम गणगौर वाटिका में किया गया। जानकारी के अनुसार प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मेडिकल विंग और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ शनिवार शाम गणगौर वाटिका में नगरपालिका अध्यक्षा रंजना शर्मा के मुख्य आतिथ्य, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वृद्धिचंद कोठारी, पालिका पार्षद पारस जैन, एडवोकेट चंद्रप्रकाश शर्मा, एएसआई हरिराम सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। बताया गया कि ब्रह्माकुमारीज संगठन एवं भारत सरकार के बीच एमओयू के अंतर्गत चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य समाज को नशा मुक्त बनाना है। यह कार्यक्रम 19 से 24 जुलाई तक बेगूं एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों, कॉलेजों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों एवं सामाजिक संगठनों में आयोजित किया जाएगा। अभियान के दौरान विशेष रूप से सुसज्जित एलईडी वैन को भी अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सुसज्जित एलईडी वैन के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों पर प्रस्तुतियाँ दी जा रही है, जिससे नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी नुकसान की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज द्वारा लोगों को राजयोग मेडिटेशन की विधि से मानसिक और आध्यात्मिक सशक्तिकरण हेतु प्रेरित किया जाएगा ताकि वे नशे के जाल से स्वयं को मुक्त कर सकें। कार्यक्रम का संचालन बीके प्रीति दीदी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर माथुर, गौतम शर्मा, पूर्व पार्षद बद्रीलाल जाट, बीके कविता बहन, बीके सुमन बहन, बीके प्रीति बहन, बीके लेविन बहन, बीके सीमा बहन, बीके चित्रा बहन, बीके हर्षा बहन, बीके निहारिका बहन, बीके विजय भाई, बीके धनशेखरन भाई, आदि उपस्थित थे।
