views

सीधा सवाल।निम्बाहेड़ा । लायंस क्लब, भारत विकास परिषद एवं राजस्थान पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में चर्मरोग निदान शिविर अहमदाबाद के हर्बल चिकित्सा विशेषज्ञ गौरांग शाह एवं शीला शाह के सान्निध्य में रविवार को पेंशनर भवन में आयोजित किया गया। लायंस क्लब के संस्थापक सदस्य व नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जेएम जैन के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा, पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष सुरेश तोतला, पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा, भारत विकास परिषद के प्रांतीय वित्त सचिव डॉ. सत्यनारायण चेचाणी, भारत विकास परिषद चित्तोड़गढ़ के बालकृष्ण धूत के विशिष्ट आतिथ्य में हुए उद्घाटन शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तदुपरान्त अतिथि विशेषज्ञ शाह दम्पति का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व उपवस्त्र उपरणा ओढ़ाकर तथा अभिनंदन पत्र समर्पित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. जैन ने शाह दम्पति सहित आयोजक संस्थाओं के सदस्यों व आगंतुक शिविरार्थियों के प्रति स्वागतीय उद्बोधन दिया तथा चिकित्सा क्षेत्र में प्राकृतिक जड़ी बूटियों की उपादेयता पर प्रकाश डाला। साथ ही शाह दम्पति की विगत 32 वर्षिय हर्बल चिकित्सा तथा पीड़ित लोगों की सेवा की प्रशंसा की। तोतला ने अपने सम्बोधन में एलोपैथिक की तुलना में आयुर्वेदिक चिकित्सा को नुक़सान रहित व उपयोगी बताया। शाह ने उपस्थितजनों को हर्बल चिकित्सा की उपयोगिता बताते हुए स्वयं द्वारा लम्बे समय तक जड़ी बूटियों पर शौध कर हानिरहित दवाइयों से निदान करने, समुचित परामर्श व दवाइयां उपलब्ध कराने में सहायता का संकल्प व्यक्त किया। आपने शिविर में 128 रोगियों को चिकित्सा परामर्श व आवश्यक दवाएं प्रदान की तथा बताया की यह उनका चौरासीवां शिविर है जिसमें मुझे सेवा करने में सुखद अनुभूति हो रही है तथा आगे भी मैं आमजनों की सैवा के लिए तत्पर हूं। इस अवसर पर अरविन्द मुंदड़ा, राजकुमार रायपुरिया, ज्ञान चंद ढ़ेलावत, दिलीप कुमार सिंह, सुधीर वोरा (महासचिव, दक्षिण प्रांत) विजय कुमार आगार, जगदीश अग्रवाल, कुंज बिहारी अग्रवाल, श्याम सुंदर सोनी, श्याम लाल आमेटा, शिव प्रकाश पलोड़, जानकी लाल जोशी, यशवंत राव कदम, विनोद माहेश्वरी, पंकज मंडोवरा, सुनील डूंगरवाल, रेखा मुंदड़ा, तारा कुमावत, नरेन्द्र सिंह गौड़, नरेंद्र टेलर, राम निवास वैष्णव, नाथुलाल कदमालिया, जीतेन्द्र सोनी, कमलेश कोठारी, दिलीप पामेचा, मनोज नुवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह का सुन्दर संयोजन डॉ. सुरेश चंद्र कुमावत ने किया।
