views

सीधा सवाल राशमी। राजसमंद जिले में बनास नदी पर बने नंदसमंद बांध से शुक्रवार देर रात्रि पांच गेट गेट खोलकर बनास नदी में छोड़ा गया पानी करीब 60 किलोमीटर की दूरी तय कर शनिवार रात्रि करीब 10 बजे मातृकुंडिया बांध में पहुंचना शुरू हो गया। इस दौरान बांध का जलस्तर करीब सवा 6 फीट था। जो बढ़ कर रविवार प्रातः 8 बजे करीब 9 फिट हो गया। बांध का जल स्तर प्रत्येक 4 घंटे में करीब 1 फीट बढ़ रहा है। बांध का जलस्तर शाम 4 बजे 11 फीट को पार कर गया। साढ़े 22 फीट भराव क्षमता वाले बांध के गेट सील लेवल यानी जमीनी स्तर से सवा 12 फीट ऊपर लगे हुए हैं। बांध में हो रही पानी की आवक के मध्य नजर संभावना जताई जा रही हैं कि मध्य रात्रि के आसपास पानी गेटों को टच कर जाएगा। दूसरी ओर बांध में पानी की बढ़ोतरी होने के साथ ही जल संसाधन विभाग भी अलर्ट हो गया है। बांध में अपेक्षित पानी आने के साथ ही पानी भीलवाड़ा जिले में स्थित मेजा बांध को भरने के लिए मेजर फीडर में छोड़ा जा सकता है। जिसके चलते विभाग के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल ने रविवार को मातृकुंडिया से लेकर कारोई तक फीडर का निरीक्षण किया।
