views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रावल समाज की बैठक रविवार 20 जुलाई को शनि सांवरिया मंदिर सामरी में सम्पन्न हुई जिसमें समाज के मौतबीर पंचां ने सामाजिक जागरूकता के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की।
बैठक में सामाजिक जागरूकता पर जोर देते हुए मृत्यु भोज में कपड़े पीहर, ससुराल, ननिहाल पक्ष के ही मान्य करने, कपड़े के बजाय आर्थिक सहयोग करने, सामाजिक कार्यक्रमों में शराब पीकर आने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, उल्लंघन करने वालो पर कठोर दण्ड करने सहित समाज में छुआछुत, नशा मुक्ति, बाल विवाह, कन्या भू्रण हत्या जैसी कुरूतियों को मिटाने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष किशोरलाल कोटड़ी कलां, पूर्व सरपंच शंकरलाल बांगेड़ा, दयाराम चित्तौड़ी, प्रेम ऊँखलिया, मदनलाल चित्तौड़ी, दुर्गालाल सावा, सुरेश सावा, पप्पूलाल बांगेड़ा, महिपाल बिनोता, प्रहलाद ऊँखलिया, धीरज कोटड़ी, मनोहरलाल बिनोता, अशोक कोटड़ी, विकास कानका, संतोष चित्तौड़ी, नन्दलाल ऊँखलिया, दिनेश जीतिया, पूरण जीतिया, मुकेश सावा, सुखलाल जीतिया आदि 20 सदस्यों की एक टीम का गठन कर उन्हें संकल्प दिलाया गया जो घुम घुम कर समाज में जागरूकता फैलाएंगे।
बैठक में बालमुकुन्द बिनोता, रतनलाल, लक्ष्मीनारायण रावल, दशरथ सावा, दशरथ देवरी, रामलाल, दुर्गालाल, रवि, शंकरलाल, रणजीत, रामप्रसाद, दयाल चित्तौड़ी, महेन्द्र, कैलाश, धीरज, गणपत सहित कई रावल समाजजन उपस्थित रहे।
