views

सीधा सवाल। बेगूं। उपखण्ड क्षेत्र में संचालित नितिन स्पिनर्स में रविवार को श्रमिक कॉलोनी परिसर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय की मेडिकल विंग और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाप्रबन्धक कार्मिक अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय की मेडिकल विंग और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान को लेकर 19 जुलाई से 24 जुलाई तक बेगूं क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार शाम 6 बजे बेगूं उपखण्ड क्षेत्र में संचालित नितिन स्पिनर्स में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान विशेष रूप से सुसज्जित एलईडी वैन के माध्यम से नशे के दुष्परिणामो पर ऑडियो विडियो के माध्यम से आर्थिक व स्वास्थ्य सम्बधी जानकारी दी गई और कुम्भकरण की निद्रा का शो भी दिखाकर सभी को जागरूकता का संदेश दिया गया। अन्त में सभी कर्मचारियो व कामगारो को जीवन में किसी भी प्रकार नशा नही करने की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
