views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के देलवास ग्राम पंचायत के सेठवाना गाँव में हो रहे अतिक्रमण के चलते ग्रामीणों ने कई बार मौखिक के साथ लिखित में उच्च अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया गया लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से अति कर्मियों के हौसले बुलंद है । इस विषय को लेकर सेटवाना गांव के सेकड़ो ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय पहुच कर उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि गाँव मे गौ चरनोट एवं शमशान की भूमि के साथ बिलानाम जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर अपने अपने कब्जे जमा रखे है । वही दिन पर दिन आगे बढ़ते रह रहे है। आज के हालत ऐसे बन रहे है की गाँव में सरकारी जमीने नही के बराबर बची है । वही शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की । ज्ञापन देने वालो मे सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल धाकड़ , वार्ड पंच कवर लाल गुर्जर ,सत्यनारायण गुर्जर , ओंकार लाल फामडा , सेठवाना गाँव के पटेल रामलाल गुर्जर, दलि चंद गुर्जर , प्रकाश सुथार , दिनेश कुमार शर्मा, शीनू गुर्जर, उदय लोहार, देवीलाल, ओंकार लाल गायरी, हिरा लाल , रुपलाल मेघवाल सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।
