views

सीधा सवाल। बिनोता। सावन मास के दूसरे सोमवार पर बिनोता कस्बे और आसपास के गांवों के शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। अलसुबह से ही मंशापूर्ण महादेव, पाटेश्वर महादेव सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में घंटियों और ‘हर‑हर महादेव’ के जयकारों की गूंज रही।
मंशापूर्ण महादेव न्यास के सचिव बलवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक की लंबी कतारें लग गईं। न्यास के संरक्षक रतन सिंह राठौड़ ने परिवार सहित अभिषेक कर क्षेत्र की सुख‑समृद्धि की प्रार्थना की।
पाटेश्वर महादेव मंदिर में भगवती सोनी एवं संगीता सोनी के नेतृत्व में भगवान शंकर का आकर्षक श्रृंगार किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्रती श्रद्धालुओं ने दूध‑दही, गंगाजल तथा बेलपत्र अर्पित कर पारिवारिक कल्याण की कामना की।
महिला मंडल सदस्य निर्मला सोनी, सूरज वैष्णव, लक्ष्मी सेन, बेबी कुंवर, उर्मिला भारद्वाज तथा प्रेमलता तिवारी ने सामूहिक रूद्राभिषेक में भाग लेते हुए कहा कि सावन का प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए विशेष पुण्यफलदायी माना जाता है।
मंदिर‑प्रबंधन समितियों ने दर्शन‑व्यवस्था के लिए अतिरिक्त स्वयंसेवक तैनात किए और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व ट्रैफिक‑प्रबंधन के विशेष इंतज़ाम किए गए। दिन भर चली भक्ति‑गहमा‑गहमी के साथ सोमवार का पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ।
