views
145 लोगों ने कराया पंजीयन, 8 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं

सीधा सवाल। बिनोता। निंबाहेड़ा विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के जन्मदिन से पूर्व बिनोता कस्बे के खाकलदेव मंदिर धर्मशाला में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर निंबाहेड़ा भाजपा पश्चिम मंडल ग्रामीण के तत्वावधान में, खाकलदेव विकास सेवा समिति एवं उदयपुर स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की सहभागिता से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर रहे, जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने की। विशिष्ट अतिथियों में गजराज सिंह शक्तावत, शौकीन चपलोत, रत्नेश छाजेड़, जनपद सदस्य प्रकाश कुमावत, प्रहलाद प्रजापत एवं गोपाल तिवारी उपस्थित रहे।
शिविर मैनेजमेंट प्रभारी गणपत सिंह चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज की 17 सदस्यीय टीम ने शिविर में भाग लिया, जिसमें 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी। कुल 145 मरीजों ने पंजीकरण करवाया, जिन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। वहीं ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन कर उन्हें अस्पताल रेफर किया गया।
मंडल के कार्यकर्ताओं रामप्रसाद धाकड़ एवं बद्रीदान चारण ने बताया कि शिविर में जनप्रतिनिधियों व अतिथियों ने भी पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आमजन से संवाद किया।
इस दौरान पुखराज चपलोत, अनिल भारद्वाज, प्रहलाद पाटीदार, श्यामलाल जटिया, प्रकाश मुनेत, हीरालाल आचार्य, नरेंद्र प्रजापत, वर्धमान जैन, दशरथ सेन, ऋतिक सोनी, धनराज कुमावत, विष्णु मीणा, दिलीप प्रजापत, मिथुन माली, संजय टांक, परसराम वागड़ी, रानी आचार्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
