views

सीधा सवाल। बस्सी। शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते पाल का खेड़ा का विद्यालय भवन जर्जरहाल हो चुका है। स्थानीय ग्रामीणों ने मामले में जिला कलेक्टर के नाम पत्र प्रेषित कर विद्यालय भवन की मरम्मत की मांग की है। प्रेषित पत्र के माध्यम से कैलाश गुर्जर ने बताया कि दशकों पूर्व बने विद्यालय पाल का खेड़ा का भवन देखरेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण हो चुका है। स्थिति यह है कि भवन की दीवारों में दरारें आ गई हैं। जिससे कभी भी भवन धराशाही हो सकता है उन्होंने पहले भी शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया लेकिन उसके बाद भी इस ओर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताया कि इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है। जिसके चलते बदहाल विद्यालय भवन और भी जर्जरहाल हो चुका है। यदि, जल्द भवन की मरम्मत न हुई, तो कभी भी भवन गिर सकता है। उन्होंने जिला कलेक्टर और मुख्य शिक्षा अधिकारी से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए विद्यालय भवन मरम्मत की मांग की है। पत्र भेजने वालों में कैलाश गुर्जर पाल ,नारायण गुर्जर ,शंकर गुर्जर ,कालू गुर्जर ,नारायण गुर्जर ,कालू साल्वी आदि शामिल रहे।
