views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रताप नगर कुम्भा नगर जैन समाज समिति के सचिव नरेन्द्र कुमार पोखरना ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025/27 के लिए सर्व सम्मति से आगामी अध्यक्ष अतुल सिसोदिया एवं सचिव अजीत ढीलीवाल को बनाया गया। अध्यक्ष बलवंत बाघमार ने बताया कि संघ की आमसभा वर्धमान भवन मे संपन्न हुईं, सर्वप्रथम संघ कोषाध्यक्ष दिनेश पटवारी ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया।
स्वागत उद्बोधनअध्यक्ष बलवंत बाघमार ने दिया , संघ के वरिष्ठ सदस्य मनोहर लाल दक सदस्य आर . एल . मारू ने नियमित ज्ञान पाठशाला चलाने का सुझाव दिया। सदस्य रमेश नागौरी ने नियमित जाप का सुझाव दिया l तत्पश्चात चुनाव अधिकारी हस्तीमल चोरड़िया एवं सहायक चुनाव अधिकारी सी एम रांका ने चुनाव सम्पन्न कराए जिसमें उपस्थित संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अतुल सिसोदिया का प्रस्ताव रखा जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने अतुल सिसोदिया को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
