views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अभा सालवी (बलाई) महासभा के प्रवेशोत्सव एवं पौधारेपण अभियान के तहत राउप्रावि सुरजना में नव प्रवेशित बालक बालिकाओं का स्वागत कर मेडिकल किट, बेग व शिक्षण सामग्री, वितरित की गई साथ ही हरियालो राजस्थान में एक पेड़ माँ के नाम में अपनी भागीदारी निभाते हुए विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, विशिष्ट अतिथि बस्सी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, सालवी महासभा प्रदेश प्रवक्ता रतनलाल सालवी, महासभा जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सालवी, चंदेरिया चौखला अध्यक्ष मदनलाल सालवी, जिला संयोजक रोशन सालवी, जिला महामंत्री प्रभुलाल सालवी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य दुर्गा शंकर घारु ने की। अतिथियों ने नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर, उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया और शिक्षण सामग्री दी। इस दौरान पूर्णिमा साहू, सुशीला ढाका सहित विद्यालय स्टॉफ उपसिथत रहा। संचालन बजरंगलाल यादव ने किया।
