views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ। राजस्थान के सभी प्रांतों की प्रत्येक शाखा
में सीड बॉल्स "जस्ट थ्रो एण्ड गो " गतिविधि का आयोजन करना है इन्हें पहाडियों जंगलों और बंजर भूमि पर उछालनें से हरियाली बढानें में योगदान दे सकते हैं। इनके लिये किसी तरह के टी गार्ड की भी जरूरत नही रहती क्योंकि इसमें जंगली वृक्षों जैसे जामुन सीताफल ऑवला बैर जंगल जलेबी इमली खाकरा आदि के बीज होते है ये वृक्ष मवेशियों के द्वारा नही खाये जाते जबकि इनके फल वन्य जीवों व पक्षियों के लिये आहार बनते है । इस गतिविधि में विध्यालयों को जोडकर बच्चो से फिंकवावें ताकि उन्हें भी पर्यावरण चेतना का अग्रदूत बनाना इस योजना का उद्देश्य है वो भी गौरवान्वित हो सकेंगे ये विचार क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण कमल जैन ने कल भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रान्त की।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस विषय परऑनलाइन प्रान्त की जूम मिटिंग में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये उन्होंने आगे कहा कि इसके लिये यदि शाखाओं नें तैयारी की है सीड्स बॉल बनायी है तो ठीक वर्ना यदि सभी शाखाऐं संख्या लिखा देवें तो उन्हें लॉगत मुल्य पर उपलब्ध करवायी जा सकतीहै बैठक के प्रारम्भ में प्रान्तीय अध्यक्ष मयंक दोसी ने सभी का स्वागत करते हुए
प्रान्त द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी व विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस व 28 जुलाई को एवं स्वास्थ्य पहल के तहत 5 अगस्त को टॉरगेट अनुसार अपनें प्रान्त में भी पूरे जोश के साथ एनीमिया जांच शिविर आयोजित करने का आव्हान करते हुए बताया कि स्वास्थ्य कार्ड और पेंपलेट प्रांत की और से दिए जा रहे हे आपको बैनर और रिपोर्टिंग फॉर्मेट , और पूर्व तैयारी में cmho से संपर्क विद्यालयों से संपर्क करना हे। क्षेत्रिय संयोजक भारद्वाज नें प्रान्त में सभी गतिविधियॉं आपस में मिलजुलकर पूरी करने की कहा और पौधारोपण के साथ संरक्षण पर जोर देने को कहा उन्होंने सभी शाखाओं से संपर्क के 25व्यक्तियों की सूची और पांचों गतिविधियों की टोली की सूची प्रांत के संबंधित ग्रुप में प्रेषित करने को कहा। प्रान्तीय महासचिव सुधीर वोरा ने बैठक का संचालन करते हुए सितम्बर 13-14 को प्रान्त द्वारा क्षेत्रीय महिला मिलन उदयपुर में आयोजित करनें व उसकी तैयारियों की जानकारी ,स्वास्थ्य पहल,5अगस्त,और संस्कार प्रकल्प के तहत भारत को जानो ,समूहगान , गुरुवंदन छात्र अभिनंदन के प्रमाणपत्र ,भारत जानो पुस्तिका और चेतना के स्वर पुस्तिका कीप्रांत में उपलब्धता की जानकारीप्रदानकरते हुए सभी शाखाओं से आग्रह किया कि वे अपनी डिमांड समय पर लिखवा देवे ताकि प्रांत समय पर सामग्री आप तक पहुंच देवे।उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आप अभी विद्यालयों में जारहे हे,उन्हें,एनीमिया जांच,भारत कोजानों समूहगान प्रश्न पत्र,एवं पुस्तिका के संबंध में पत्र देकर जानकारी ले ले एक ही बार में तीनों काम हो जाएंगे। उन्होंने BVP एप्प पर सभी सदस्यों लोगतिविधि अनुसार जोड़ने और ऐप पर अपनी एक्टिविटी जोड़ने के बारे में भी,बताया,।
उदयपुर समन्वयक राकेश नंदावत ने महिला मिलन रीजनल सम्मेलन में की गई ठहरने की एवं आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए प्रांत से अधिकाधिक महिलाओं की भागीदारी का आह्वान किया।
चेतक शाखा के अध्यक्ष रजनीकांत मानवत
पर्यावरण संयोजक सुरेंद्र चौहान प्रतापगढ शाखा से रेखा वोरा छोटी सादडी शाखा जिला समन्वयक प्रकाश कुमावत चित्तौड़गढ़ शाखा से पर्यावरण संयोजक नरेन्द्र कुमार जोशी प्रान्तीय संगठन मंत्री आनन्द नें भी विचार व्यक्त किये भारत जानो प्रकल्प सह प्रभारी जितेंद्र सोनी ने कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के प्रश्न पत्रों की जानकारी एवं पुराने प्रश्नपत्र के नमूनों की जानकारी दी। प्रान्तीय संयोजक पर्यावरण बादशाह सिंह नें सभी काआभार व्यक्त किया।
