views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर त्रेमासिक संतृप्ति शिविर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत विजय पुर के प्रशासक श्याम लाल शर्मा की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया। राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा विजय पुर से शाखा प्रबंधक प्रियांश शेखर द्वारा बैंक की आम जन के लिए दी जाने वाली सेवावों जैसे आरडी, एफडी, केसीसी योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र से चित्तौड़गढ़ फील्ड कॉर्डिनेटर सत्यनारायण वैष्णव ने प्रधानमंत्री जन धन खाता एवं रुपे कार्ड की उपयोगिता, अन्क्लेमड राशि को पुनः प्राप्त करने हेतु तरीका, साइबर फ्रॉड टोल फ्री नंबर1930 के अलावा बचत ,खर्च, घरेलु बजट बनाना आदि की जानकारी आम जन तक पहुंचाई। इस शिविर के माध्यम से जन समुदाय के हर नागरिक को जन सुरक्षा योजना से जुड़ने की अपील की गयी। बैंक बीसी विष्णु शर्मा के द्वारा शिविर में आये आमजन को योजनायों से जोड़ा गया। इस शिविर में ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय, बैंककार्यलय परिचा यक किरण सिंह और बीसी विष्णु शर्मा ने भाग लिया।
