1407
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका कपासन द्वारा पालिका भूमि पर लगी अवैध केबिनों को हटाया गया।नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया कि गत दिनों पालिका द्वारा अतिक्रमण मुक्त कपासन के लिये अभियान को शुभारम्भ किया गया। जिसके लिये एक विशेष अतिक्रमण निरोधक दल का गठन ललितेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में गठित किया गया।अतिक्रमण प्रभारी ललितेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पालिका अतिक्रमण दल द्वारा सोमवार को स्टेशन रोड़ पर सेठजी की बगीची से आगे पालिका भूमि पर स्थापित दो अवैध केबिनों को हटाकर पालिका भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान पालिका स्वास्थ्य जमादार मुकेश कोदली, विशाल कोदली सहित पालिका कार्मिक मौजूद रहे।
